ग्रीनभविष्य पेड़ लगाओ- धरती बचाओ संगठन


ये संगठन पूर्णरूप से पर्यावरण के प्रति समर्पित है। हम इंसानों ने अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट - काट कर नष्ट कर दिया है और अब नए पेड़ लगा भी नहीं रहे हैं, जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदुषण, जल प्रदूषण, मृदा अपरदन, भू - जल निम्नीकरण आदि समस्याओं के के साथ ही वायरस और बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है ।

इसलिए हमारा संगठन लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करता है, और लोगों को हर महीने 2 - 2 पौधे लगाने के लिए प्रेरित करता है और यदि कोई व्यक्ति हर महीने 2 पौधे लगाता है और साथ ही आगे 5 से 10 लोगों से 2-2 पौधे लगवाता है तो संगठन की ओर से उसे विशेष इनाम के रूप में कुछ आर्थिक लाभ भी दिया जाता है!

▪️हमारा मिशन:- पृथ्वी पर हरियाली को बढ़ाना और पृथ्वी को पूर्णरूप से हरी- भरी बनाना!
▪️ हमारा विजन:- प्रत्येक व्यक्ति अपनी सांसों का कर्ज चूकाते हुए अपने हिस्से के पेड़- पौधे भी लगाऐ और साथ ही संगठन से जुड़कर एक रोजगार भी प्राप्त करें!

प्रबंधन / मेनेजमेंट


◼️फाउंडर एवं प्रबंध निदे शक : - श्री राकेश सिंह मेवाड़ा
श्री मेवाड़ा जी ग्रीनभविष्य पेड़ लगाओ - धरती बचाओ संगठन के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर है!
इन्हें सामाजिक, पर्यावरण एवं विपणन के क्षेत्र में 15 वर्षो से अधिक का अनुभव होने एवं पर्यावरण से विशेष लगाव होने के कारण इन्होने इस संगठन की शुरुआत की, ताकि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके ।
श्री मेवाड़ा जी के कुशल नेतृत्व एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण संगठन बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है और हजारो लोग संगठन के साथ पर्यावरण को बचाने और पेड़ लगाने के लिए आगे आ रहे है । और साथ ही संगठन से कुछ आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं!

◼️डायरेक्टर:- श्री शोभित रॉय
◼️ म.प्र. स्टेट हेड: - श्री अरुण कुमार वर्मा
◼️रीजनल मेनेजर: - श्री शुभम शर्मा
◼️मुख्य ब्रांच (देपालपुर) - बांच मेनेजर:- श्री राकेश सिंह